पीएम्
मोदी ने की 'स्वच्छता ही सेवा मिशन'
की शुरुआत
|
'स्वच्छता ही सेवा मिशन' (15 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2018)
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितम्बर 2018 से 'स्वच्छता ही सेवा मिशन' की शुरुआत की, इस मिशन की आरंभता से पूर्व पीएम मोदी ने 2 हज़ार लोगों को पत्र लिखकर इस महान अभियान
के लिए प्रेरित किया है । इस मिशन को कई जानी मानी हस्तिओं का भी समर्थन मिला है। इस आन्दोलन के माध्यम से पीएम मोदी पूरे भारत को विश्वस्तर पर एक साफ
सुथरा देश बनाने का सन्देश देना चाहते हैं । इस आन्दोलन
को आगामी 15
दिनों तक 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सम्पूर्ण भारत में चलाया
जायेगा
।
मिशन से जुडी कुछ ख़ास बातें
इस मिशन में पीएम् मोदी ने समाज के अलग अलग वर्गों के लगभग 2000 लोगों को पत्र लिखा और उन्हें इस अभियान
में जुड़ने के लिए प्रेरित किया ताकि यह एक सफल अभियान बन सके । अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी से इस अभियान में जिन लोगों को आमंत्रण भेजा गया
हैं उनमें से भारत के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री,
राज्यपाल, उप राज्यपाल, अवकाश प्राप्त अधिकारी, पूर्व न्यायाधीश, एशियाई एवं राष्ट्रमंडल
खेलों के पदक विजेता, वीरता पुरस्कार के विजेता और कई अन्य पदाधिकारी भी शामिल हैं । कुछ जाने माने खिलाड़ियों, पत्रकारों, लेखकों,
फिल्म हस्तियों, प्रमुख धार्मिक नेताओं को भी निमंत्रण दिया गया है ।
पीएम् मोदी ने अपने पत्र में अभियान को बताया एक जन आन्दोलन
पी एम् मोदी ने अपने पत्र में बताया है कि यह अभियान एक
विशाल जन आन्दोलन है जो कि का स्वछता की क्रांति को जन्म दे रहा है । इससे भारत के लोगों में अपने आसपास साफ़ सफाई रखने एवं
प्रदूषण से मुक्त होने का मार्ग प्रशस्त होगा । उन्होंने अपने पत्र में यह भी खुलासा किया कि पिछले चार वर्षों में भारत
में लगभग साढ़े आठ करोड़ शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है
और इस अभियान के द्वारा देश के कई राज्यों को खुले शौच से मुक्ति मिल चुकी
है ।
जानी मानी हस्तिओं का भी
मिला सहयोग
पीएम् मोदी ने जिन प्रमुख
हस्तिओं को पत्र लिखा है उनको अनुरोध भी किया है कि वह इस अभियान में आगे आकर जनता
को जागरूक करें और इस मिशन को सफल बनायें ‘स्वच्छता ही सेवा मिशन’ मिशन में समाज के सभी वर्गों के लोगों को आकर्षित
कर उनमे इस कार्य के प्रति एक उत्साह की भवन को पैदा कर रहा है । इनमे
कुछ प्रमुख हस्तिओं के नाम इस प्रकार हैं - फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अध्यात्मिक
गुरु श्री श्री रविशंकर जी
इन सभी लोगों ने इस
आन्दोलन को सफल बनाने में अपना समर्थ दिया है इस कार्यक्रम के दौरान पीएम् मोदी
विडियो कांफ्रेसिंग के द्वारा लोगों से जुड़कर इस अभियान का प्रचार करेंगे ।
2 अक्टूबर को मनाई जा रही स्वच्छ भारत मिशन की चौथी वर्षगांठ
2 अक्टूबर 2018 को
स्वच्छ भारत मिशन की चौथी वर्षगांठ मनाई जा रही है । उसी दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह
भी आरंभ किया जायेगा ।
कूड़ा हटाने के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी
अगर आपके घर के आसपास गंदगी और कूड़े का ढेर है और कोई
गाडी नहीं आती है, तो आप इस टोल फ्री नंबर 18001025952
पर
कॉल करें आपके द्वारा की गयी शिकायत की 24 घंटे के अंदर कार्यवाही की
जाएगी । इस समस्या को कम करने के लिए एक कॉलसेंटर भी इको ग्रीन
कंपनी और निगम की और से शुरू कर दिया गया है । इस
अभियान को डिजिटल रूप से सफल बनाने के लिए एक ‘स्वच्छ मैप मोबाइल’ नामक ऐप को भी
लांच किया गया है । जिसमे आप हर इस मिशन से जुडी हर तरह की जानकारी प्राप्त
कर सकते हैं ।
No comments:
Post a Comment